राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी, ट्रैक दुरुस्त करने में जुटे अधिकारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:खरसावां में दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे एक मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गईं। यह हादसा चाईबासा (डंगवापोशी)-राजखरसावां रेल खंड में लाइन नंबर 5 पर हुआ। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन संबंधित रेल लाइन पर आवागमन प्रभावित हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को दुरुस्त करने में जुट गए। रेलवे अधिकारी मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
600 मीटर पहले हुआ हादसा, रेलवे ने जारी किया सायरन
यह दुर्घटना राजखरसावां रेलवे स्टेशन से लगभग 600 मीटर पहले, चाईबासा-राजखरसावां रेलखंड के डाउनलाइन ट्रैक नंबर 5 पर हुई। मालगाड़ी के डिरेल होते ही इसकी जानकारी सायरन के माध्यम से रेलवे अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के अन्य कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बेपटरी डिब्बों को हटाने का कार्य शुरू किया।
मालगाड़ी ओडिशा के बड़बिल से कंड्रा की ओर जा रही थी और राजखरसावां रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले यह हादसा हो गया। फिलहाल रेलवे अधिकारी बेपटरी हुई मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं।
डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर
मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर और एडीआरएम विनय कुजूर घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटना की जांच की। हालांकि, रेलवे के अधिकारी फिलहाल इस घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं और जांच जारी है।