तेज रफ्तार बाइक सवार स्कूली छात्र ने चार छात्राओं को टक्कर मारी, सभी गंभीर रूप से घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक स्कूली छात्र ने तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए स्टंट करने के दौरान सड़क पर जा रही चार छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चारों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल छात्राओं की पहचान सीतारामडेरा आदिवासी उच्च विद्यालय की प्रिया कुमारी (कक्षा 8, ग्वाला बस्ती), अष्टमी कुमारी (कक्षा 11, ग्वाला बस्ती), शालू कुमारी (कक्षा 8, बिरसानगर जोन नंबर 8) और रश्मि कुमारी (कक्षा 11, बाबूडीह ग्वाला बस्ती) के रूप में हुई है। इनमें रश्मि कुमारी की हालत सबसे गंभीर बताई जा रही है। उसका एक हाथ और एक पैर टूट गया है, जबकि अन्य छात्राओं को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदिवासी उच्च विद्यालय का ही 9वीं कक्षा का एक छात्र अपने एक साथी (स्थानीय युवक) के साथ बाइक पर तेज गति से रैश ड्राइविंग कर रहा था और स्टंट कर रहा था। इसी दौरान उसने स्कूल जा रही चारों छात्राओं को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्राएं दूर जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल छात्राओं को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। फरार युवक की तलाश की जा रही है और पुलिस हिरासत में लिए गए छात्र से पूछताछ कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही घायल छात्राओं के परिजन और स्कूल के शिक्षक अस्पताल पहुंचे। शालू कुमारी के पिता मनोरंजन रविदास ने बताया कि उनकी बेटी रोज की तरह सुबह स्कूल के लिए निकली थी। एग्रीको में ऑटो से उतरने के बाद वह अपनी सहेलियों के साथ पैदल स्कूल जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।
फिलहाल, एमजीएम अस्पताल में सभी घायल छात्राओं का इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।