धनबाद पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और बम बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि मटकुरिया पावर हाउस और रेलवे लाइन के बीच कुछ अपराधी हथियार और बम के साथ जुटे हुए हैं। ये अपराधी क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर रंगदारी और दबंगई कायम रखने की कोशिश कर रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। 5 फरवरी 2025 की रात करीब 2:15 बजे पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा) के नेतृत्व में छापेमारी की गई। घेराबंदी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे प्रिंस खान के संगठन से जुड़े हैं और चासनाला में रेलवे के काम में बाधा पहुंचाने की योजना बना रहे थे।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम और पते:
1. आजाद आलम उर्फ आजाद खान (21 वर्ष), पिता स्व. अयूब आलम, निवासी मदिना नगर, काली मंदिर, वासेपुर, थाना बैंकमोड़, धनबाद
2. सोनू कुमार नायक (25 वर्ष), पिता मधुसूदन नायक, निवासी मटकुरिया चेकपोस्ट, घुरनीचोरिया, थाना बैंकमोड़, धनबाद
3. सचिन यादव (23 वर्ष), पिता स्व. पवन यादव, निवासी श्याम कुटीर, करकेन्द बाजार, थाना पुटकी, धनबाद
4. गोलू कुमार रवानी उर्फ बुम्बा (24 वर्ष), पिता स्व. रामचंद्र रवानी, निवासी मटकुरिया टी.ओ.पी, वासेपुर, काली मंदिर, थाना बैंकमोड़, धनबाद
बरामद सामान:
1. चार सूतली बम
2. दो जिंदा कारतूस
3. एक देशी कट्टा
अपराधियों का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी, लूट, अवैध हथियार रखने और विस्फोटक पदार्थों से संबंधित मामले शामिल हैं।
छापेमारी टीम के सदस्य:
1. पुलिस उपाधीक्षक (विशेष शाखा) – नौशाद आलम
2. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी – लव कुमार
3. पुलिस अवर निरीक्षक – सुमन सौरभ, रंजीत कच्छप, मनोज कुमार चौतम्बा
4. सहायक अवर निरीक्षक – दिनेश कुमार पांडेय, इस्लाम अंसारी
5. अन्य पुलिस बल – विजय कुमार दास, संतोष रजवार, मलीन प्रसाद महतो, राजेश कुमार महतो, गिरजेश साव, बाबुलाल बेसरा
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 18/25, दिनांक 05.02.2025, धारा 351(2)/61(2)/3(5) BNS, 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act और 4/5/6 Explosive Act के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।