आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में फिर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा (Jharkhand Industrial Area Development Authority – JIADA) की ओर से तकरीबन 15 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है। बुधवार को इस अभियान की शुरुआत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-7, एपेक्स ऑटो के पास से की गई। अभियान में जियाडा के पदाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी रही।
इस दौरान जियाडा के पदाधिकारी शनि तिर्की ने बताया कि पहले भी अतिक्रमणकारियों को मोहलत दी गई थी, लेकिन सड़कों पर अवैध कब्जा जारी रहने के कारण प्रशासन ने दोबारा कार्रवाई शुरू की है। इस बार अभियान के तहत करीब 200 से अधिक अवैध रूप से सड़क किनारे बनाए गए दुकान और होटल को हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि टुसू पर्व के दौरान स्थानीय लोगों और संगठनों के विरोध के कारण इस अभियान को रोक दिया गया था। हालांकि, अब प्रशासन ने इसे और अधिक सख्ती के साथ फिर से शुरू कर दिया है, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और अवैध अतिक्रमण समाप्त किया जा सके।