रेलवे सेवाओं में सुधार की मांग, जगन्नाथपुर विधायक प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : जगन्नाथपुर विधायक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के असमय ठहराव, पुरी-बड़बिल इंटरसिटी के पुनर्परिचालन और डांगोवापोसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोलर इनवर्टर लगाने की मांग की।
यात्रियों को असुविधा, छात्र-छात्राओं पर असर
बड़बिल-टाटा, टाटा-गुआ, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी जैसी ट्रेनों के अनियमित ठहराव से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया और झींकपानी से चाईबासा आने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
पुरी-बड़बिल इंटरसिटी को राउरकेला तक चलाने की मांग
कोरोना से पहले यह ट्रेन राउरकेला तक जाती थी, जिससे कई शहरों के यात्रियों को सुविधा मिलती थी। प्रतिनिधिमंडल ने इसे पुनः शुरू करने की मांग की है।
खिलाड़ियों के लिए सोलर इनवर्टर जरूरी
डांगोवापोसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिजली कटौती के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास में दिक्कतें होती हैं। सोलर इनवर्टर सिस्टम से खेल गतिविधियों में निरंतरता बनी रहेगी।
इस अवसर पर कामगार कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी, कांग्रेस प्रखंड महासचिव क्रांति तिरिया, कामगार कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राज बेहरा सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।