पटमदा: दलमा के जंगलों से बोड़ाम पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0000-506x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पटमदा में पिछले कई दिनों से दलमा के जंगलों में घूम रहा बाघ अब बोड़ाम थाना क्षेत्र के बेलडीह पंचायत में पहुंच गया है। गुरुवार की सुबह जारकी और गोबरलाद टोला में बाघ के पंजों के निशान मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह वही बाघ है, जिसने कुछ दिनों पहले चांडिल के तनकोचा जंगल में मवेशियों का शिकार किया था। अब यह आसपास के जंगलों में घूमते हुए बोड़ाम क्षेत्र में पहुंच गया है।
इस बीच, पटमदा की गोबरघुसी पंचायत के जंगलों में भी बाघ के भय का असर साफ दिखने लगा है। खासतौर पर महिलाएं, जो लकड़ी चुनने जंगल जाती थीं, अब वहां जाने से कतरा रही हैं। वहीं, मवेशी चराने वाले चरवाहों और जंगल के रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए तीर-धनुष साथ रखना शुरू कर दिया है। अब जंगल क्षेत्र में कई ग्रामीण तीर-धनुष के साथ देखे जा सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर बाघ को भगाया जा सके।
बेलडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य (पसंस) प्रबोध कुमार महतो ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने वन विभाग से भी जल्द से जल्द बाघ की मौजूदगी की पुष्टि कर उचित कदम उठाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
वन विभाग की टीम बाघ की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उसके मूवमेंट का अध्ययन कर रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे जंगल में अकेले न जाएं और आवश्यक सावधानियां बरतें।