सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया के कक्षा दशम के 65 बोर्ड परीक्षार्थियों का विदाई समारोह संपन्न
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0009.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया के कक्षा दशम के 65 बोर्ड परीक्षार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रंगा – रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में शामिल सभी शिक्षकों ने स्कूल के प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में हवन कर परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘परिश्रम, उत्साह, और दृढ़ विश्वास है, जीवन की सफलता का मूलमंत्र है। कार्यक्रम की शुरुआत में डीएवी संस्था के कर्मयोगी स्व नारायण दास ग्रोवर को सबों ने याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरु दीप प्रज्जवलन कर वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ किया गया।
प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मार्गदर्शन दिया कि कड़ी मेहनत हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। बिना मेहनत के जीवन में सफलता नहीं मिलती। डीएवी चिरिया के वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने कहा कि मनुष्य मेहनत कर मंजिल पर पहुंच जाता है। अथक परिश्रम ही जीवन का सौंदर्य है। श्रम के द्वारा ही मनुष्य अपने आपको महान बना सकता है।परिश्रम ही वास्तव में ईश्वर की उपासना है।
वरीय विज्ञान शिक्षिका मौसमी दास गुप्ता ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा के दिनों में आत्म-विश्वास को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के अन्य शिक्षकों में संजू कुमारी एवं मौमिता मजुमदार ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें।जिस भी संस्थान, इंडस्ट्री या जिस भी क्षेत्र में जाएँ, वहां अपना एवं देश का नाम रौशन करें और अपना भविष्य उज्जवल बनायें।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवमी के छात्रों में आस्था परमार, आयुष सिंह, वृष्टि मल्लिक, मान्या महतो, शालू सुहाना बारजो, रौशन गोप, आयुष यादव वैभवी राज व अन्य छात्र -छात्राओं ने किया। कक्षा दशम के छात्रों में अंशुमान नाग, प्रियांश,अतुल मित्रा, आकॉक्षा मोहंती, साक्षी यादव व अन्य कक्षा दशम के छात्रों मे विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में सभी कक्षा दशम के 65 बोर्ड परीक्षार्थियों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा डीएवी मोनोग्राम मोमोंटों प्रदान किया गया। । कार्यक्रम में कक्षा दशम के बच्चों का म्यूजिल चेयर,माईड गेम तथा रुमाल गेम का आयोजन किया गया। छात्रा मान्या दास ने एक कविता के माध्यम सें विदाई की महत्ता पर चर्चा की।विद्यार्थी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।तत्पश्चात शांति पाठ और राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालन वरीय शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने किया।
मौक पर डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी,वर्षा विश्वकर्मा ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद, के साथ साथ शिक्षकेत्तर कमियों मे दीपक सीत,महेंद्र रविदास,गणेश मुखी,बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ख़ासतौर सें बच्चों के साथ कार्यक्रम की सफलता मे शामिल दिखे । इस अवसर पर विद्यालय से विदा ले रहे कक्षा दशम के स्कूली बच्चों ने स्कूल प्रबंधन को वर्तनों का सेट यादगार उपहार स्वरूप, स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया ।