बी० एल० नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25* *लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब एवं जी एंड एस क्लब ने जीते अपने-अपने मैच*
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0034-1140x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में श्री बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित बी एल नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए पहले मैच में चक्रधरपुर की लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने स्टूडेंट क्लब चाईबासा को 21 रनों से तथा दूसरे मैच में गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा ने आर० के० अकादमी सोनुवा को 68 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आज पूर्वाह्न 9:00 बजे से खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। तनुज कुमार प्रधान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 86 रनों की विस्फोट पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में श्लोक वर्मा ने 30 तथा एन कार्तिक ने 22 नाबाद रन बनाए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्लब की टीम शोएब अहमद के 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के वावजूद पूरे बीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और 21 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। तनुज कुमार प्रधान ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया और 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
आज ही अपराह्न एक बजे से खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। विक्की चौधरी ने 36 तथा पवन अपाट ने 31 रनों की पारी खेली। आर के अकादमी सोनुआ की ओर से कप्तान अभिनव महतो, हिमांशु महतो एवं अश्विनी पांडेय ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जबाबी पारी खेलने उतरी आर के अकादमी सोनुआ की पूरी टीम 18.1 ओवर में मात्र 87 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से सुम्मा घोष ने 27 तथा इमरान अहमद ने 16 रन बनाए। गोप एंड सिंह क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रकार डांगील एवं विक्की चौधरी ने तीन-तीन तथा धीरज कुमार एवं सनोज कुमार ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।