Crime

कारो नदी में मछली पकड़ने के गए ग्रामीण नदी में डूबने से हुई मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा थाना क्षेत्र के सरना स्थल के समीप कारो नदी में एक 50 वर्षीय ग्रामीण सोमवार दोपहर 12:00 बजे मछली पकड़ने गया था। अचानक उसका पैर फिसलने के कारण वह नदी में बह गया। वहीं पास में कुछ लोगों ने देखा कि एक ग्रामीण पानी में बह रहा है। लोगों ने बताया की 50 वर्षीय ग्रामीण रोया दास पिता स्वर्गीय बुतरु दास गुवा थाना क्षेत्र के कैलाश नगर का रहने वाला है। लोगों ने इस घटना की जानकारी भाजपा सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास को दी। और कैलाश दास ने इस घटना की जानकारी दोपहर 3:00 बजे गुवा थाना में दी। गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने घटना की सूचना मिलते ही अपने पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंच काफी खोजबीन की गई परंतु उसकी लाश कहीं नहीं मिली। आज मंगलवार सुबह 7:00 ठाकुरा पुल के समीप कारों नदी पर लाश को तैरते हुए मिला। पुलिस ने मामले की जांच कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया।

Related Posts