आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, अवैध दुकानों और होटलों पर कार्रवाई
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0019.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।आदित्यपुर के औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा (झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। शुक्रवार को गम्हरिया टीचर ट्रेनिंग मोड़ के पास यह अभियान चलाया गया, जिसमें जियाडा के अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे।
पूर्व में दी गई थी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी
जियाडा के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर दी गई थी, लेकिन निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। अभियान के दौरान जेसीबी और बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे बनी दर्जनों अवैध झोपड़ीनुमा दुकानों और होटलों को ध्वस्त कर दिया गया।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
तीन दिनों से लगातार चल रहे इस अभियान को आगे भी जारी रखने की योजना है। जियाडा प्रशासन ने स्पष्ट किया कि औद्योगिक क्षेत्र में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी अनधिकृत दुकानों, होटल और अन्य अस्थायी निर्माणों को हटाया जाएगा।
इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रभावित दुकानदारों में असंतोष देखा गया, लेकिन प्रशासन ने किसी भी प्रकार के विरोध को शांतिपूर्वक नियंत्रित किया। जियाडा ने सभी से अपील की है कि वे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।