गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी सेल कर्मी देवेंद्र कुमार यादव को सराहा एवं सम्मानित किया
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0031-1140x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सेल चिरिया माइंस में कार्यरत देवेंद्र कुमार यादव को सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कारो नदी तट स्थित तारे जमीन फाउंडेशन के आयोजित श्रमिकों के बैठक कार्यक्रम में बखूबी बधाई देते हुए उनकी बहुमुखी प्रतिभा को सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि सेल कर्मी देवेंद्र कुमार यादव एक अच्छे कमी होने के साथ-साथ एक अच्छी कविता प्रस्तुति की कला एवं कविता लेखन की कला को रखते है। मेहनतकश एवं मेधावी सेल कर्मी देवेंद्र कुमार यादव की पहचानन सिर्फ सेल चिड़िया माइंस में ही नहीं अपितु सेल के विभिन्न खदानों में बनी हुई है ।
आज के वर्तमान समय में अपने कामों के अतिरिक्त एक अलग प्रतिभा का होना अत्यंत गौरव की बात है ।विभिन्न स्थानों में सेवा देने के बाद तकनीकी ज्ञान के आधार पर सेल चिड़िया में कार्यरत देवेंद्र कुमार यादव के गायकी एवं कविता पेशगी के तरीके की कितनी भी तारीफ की जाए कम है ।