Education

टाटानगर साउथ ईस्टर्न रेलवे मिक्सड हाई स्कूल में मनाया गया वार्षिक समारोह, छात्रों को सम्मानित किया गया* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित टाटानगर स्थित साउथ ईस्टर्न रेलवे मिक्सड हाई स्कूल में वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर मंडल के कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद, प्रभारी रेल सुरक्षा बल, और सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्राचार्य विवेकानंद सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि रेलवे स्कूल के छात्र केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी योग्यता का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल की स्थापना 1925 में हुई थी और उस समय यहां तीन ब्रांच थीं, लेकिन अब सिर्फ एक शाखा रह गई है। उन्होंने बताया कि 2026 में इस स्कूल का अंतिम बैच होगा। प्राचार्य ने गर्व से कहा कि हमारे स्टूडेंट्स सभी विषयों में अव्वल आते हैं।

मुख्य अतिथि अमरेंद्र नाथ मिश्रा ने अपने अभिभाषण में स्कूल के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। जिला पार्षद कविता परमार ने चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि रेलवे स्कूल को नियमित रूप से संचालित किया जाए, ताकि इसका अस्तित्व बना रहे।

 

सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने प्राचार्य विवेकानंद सिंह के बच्चों के सर्वांगीण विकास में दिए गए योगदान की सराहना की।

समारोह में आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के अव्‍वल छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अमरेंद्र नाथ मिश्रा, रेल सुरक्षा बल प्रभारी राकेश मोहन, वेलफेयर इंस्पेक्टर बीपी सिंह, सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, मेन्स यूनियन सेक्रेटरी श्री संजय कुमार, और वरिष्ठ अनुभाग अभियंता श्री रंजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

 

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में संथाली नृत्य, सोलो डांस, पैट्रियोटिक सॉन्ग और ग्रुप डांस की प्रस्तुतियां दी गईं। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मृत्युंजय चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और परिजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Related Posts