Regional

जमशेदपुर: बर्मामाइंस में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ दुकानदारों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर प्रशासन इन दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में बर्मामाइंस स्थित स्टार टॉकीज के पास बनी करीब 70 से 80 दुकानों को तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। इस फैसले के खिलाफ वहां के दुकानदारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। दुकानदारों ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी दुकानों को जबरन तोड़ा गया तो वे आंदोलन करेंगे।

इस मुद्दे को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व में एक अहम बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जबरन दुकानों को हटाने का विरोध किया जाएगा और सभी दुकानदार एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे।

बीजेपी नेता राकेश सिंह ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जबरन दुकानें तोड़ी गईं तो प्रशासन को कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।

 

उन्होंने कहा कि दुकानदार सड़क चौड़ीकरण के लिए कुछ हद तक पीछे हटने को तैयार हैं,

लेकिन अगर प्रशासन पूरी तरह से दुकानें हटाना चाहता है, तो पहले सभी दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए। यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता, तो बीजेपी दुकानदारों के साथ खड़ी होकर आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

अब देखना होगा कि प्रशासन अपने फैसले पर अडिग रहता है या दुकानदारों की मांगों को लेकर कोई समाधान निकालता है। फिलहाल इस मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Related Posts