पूर्वी सिंहभूम में 10 से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, दवा सेवन के लिए लोगों से अपील
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20241224-WA0039-1140x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA) अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत बोड़ाम, पटमदा, पोटका, गोलमुरी और जुगसलाई में व्यापक स्तर पर फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में चलेगा अभियान
स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा, जिसे शिक्षा, पंचायती राज, समेकित बाल विकास, समाज कल्याण और आपूर्ति विभागों का सहयोग मिलेगा। अभियान की तैयारियों के तहत सभी प्रखंडों में आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति कर दी गई है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस अभियान को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
कैसे चलेगा अभियान?
10 फरवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में विशेष बूथ बनाकर बच्चों और अन्य लोगों को दवाइयां खिलाई जाएंगी।
11 फरवरी से आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा का वितरण करेंगी और लोगों को इसका सेवन करने के लिए प्रेरित करेंगी।
अभियान के दौरान, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा नहीं दी जाएगी।
उपायुक्त की अपील
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिलेवासियों से अपील की है कि फाइलेरिया एक मच्छर जनित बीमारी है, जिसे आमतौर पर हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए जरूरी है कि सभी लोग दवा का सेवन करें। उन्होंने कहा, “मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और दवा का सेवन कर फाइलेरिया को पूरी तरह समाप्त करने में सहयोग दें।”