झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन सा मिलन समारोह चाईबासा के कुजू नदी तट पर संपन्न*
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0045-1080x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति पश्चिम सिंहभूम इकाई के द्वारा वार्षिक सम्मेलन सा मिलन समारोह चाईबासा के कुजू नदी तट पर संपन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा, रघुनाथपुर सिल्ली राउरकेला के विधायक दुर्गा चरण तांती के साथ देवघर के गुलाबी तांती, बोकारो से प्रदीप पारस, धनबाद से नरेंद्र कुमार उर्फ भोला पान,उडीसा से चितरंजन तांती (मुनी) के अलावे पूरे कोल्हान से सैकड़ो पान तांती समाज के लोग शामिल हुए।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करने के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पान तांती समाज से हमारा नाता बरसों पुराना है पान तांती समाज की हर समस्याओं से मैं अवगत हूं और इसके निदान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहता हूं।
मैंने अपने मुख्यमंत्री काल में पान तांती समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए पुरा प्रयास किया लेकिन काम अधूरा रह गया। इस काम को जब तक हम पूरा नहीं कर देते मैं चैन से नहीं बैठूंगा।
अंत में चाईबासा में पान तांती समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आप हमें जमीन दे भवन में बना दूंगा। पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पान तांती समाज में ही मैं पली बड़ी हूं इनकी हर समस्याओं से मैं अवगत हूं ।पान तांती समाज के लिए हरदम साथ हूं और रहूंगी। उड़ीसा से आए विधायक दुर्गा चरण तांती ने कहा हमारे समाज को झारखंड में आगे बढ़ने से रोक रहा है उसके लिए मैं भी दिल्ली तक जाने के लिए तैयार हूं हमारा समाज आगे बढ़े तरक्की करें यही हमारी असली समाज सेवा होगी।
झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी समिति के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार दास ने पान तांती समाज की समस्याओं को झारखंड सरकार से लेकर दिल्ली सरकार तक अब तक किए गए कार्यों का संक्षिप्त जानकारी दी उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें सबो को अपने सभी मतभेदों को बुलाकर इसके निदान के लिए एकजुट होकर समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आना होगा। कार्यक्रम को झारखंड पान तांती स्वांसी कल्याण समिति के पश्चिम सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष इस्माइल दास के अलावे पूरे झारखंड के विभिन्न क्षेत्र से आए पान तांती समाज के लोगों ने संबोधित करते हुए शिक्षा तथा एकजुटता पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम में पान तांती स्वांसी कल्याण समिति पश्चिम सिंहभूम इकाई के द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार महिलाओं को पान तांती गौरव सम्मान से सम्मानित किया जिसमें गुवा से जनप्रतिनिधि के क्षेत्र में देवकी कुमारी( जिला परिषद सदस्य ) एंव जामदा से ज्योति दास (उप प्रमुख) को , समाज सेवा के लिए जैतगढ़ की प्रमिला पात्रों तथा खेल के क्षेत्र में जमशेदपुर के तुलसी दास को सम्मानित किया गया।वही झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी समिति के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार दास को पश्चिम सिंहभूम इकाई की ओर से समाज को संगठित एवं आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा पान तांती समाज के सभी डाकुवा,मुंडा एंव सेवानिवृत्त हुए स्वजातीयों तथा जिला इकाई के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम करने के लिए सभी सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या मे महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष स्माइल सिंह दास , जिला सचिव शंकर पान, संरक्षक राहुल दास ,डॉक्टर अशोक दास , विकास कुमार केसरी सलाहकार अर्जुन दास, उमाकांत दास, सुखलाल दसबेहा उपाध्यक्ष सुनील मल्लिक ,मोहन केसरी, दुर्योधन पान ,सहसचिव मुन्ना दास ,पंकज केसरी ,जितेंद्र दास कोषाध्यक्ष देव कुमार दास, सह कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दास, संगठन सचिव कृपा सिंह पान, कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेंद्र पान ,कार्यकारिणी उपाध्यक्ष विमल किशोर मल्लिक , महिला मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रभा देवी के साथ समिति के तमाम सदस्यों का योगदान रहा।