Regional

बोड़ाम के सबर टोला पहुंचे उपायुक्त, बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा और ग्रामीणों को किया जागरूक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बोड़ाम प्रखंड के सुदूर कोयरा ग्राम स्थित बादाडीह सबर टोला में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने उपस्थित होकर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

स्वास्थ्य शिविर में सिकल सेल, मलेरिया और बीपी की जांच

 

जिला प्रशासन एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में करीब 70 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें ब्लड प्रेशर, सिकल सेल एनीमिया, मलेरिया और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल थी। साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयां, ओआरएस पैकेट आदि उपलब्ध कराए गए।

महिला, युवा और बच्चों के बीच सामानों का वितरण

 

शिविर के दौरान उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने बच्चों को खिलौने, कॉपी-किताब, पेंसिल, पेन, युवाओं को फुटबॉल, क्रिकेट बैट, बैडमिंटन, तथा महिलाओं और बुजुर्गों को कंबल, साड़ी, चादर और दरी का वितरण किया।

ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर जोर

 

परियोजना निदेशक आईटीडीए ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पशुपालन, बत्तख-चूजा, बकरी और मुर्गी पालन से जुड़ी 100% सब्सिडी वाली योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को 40% सब्सिडी पर वाहन लेने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे न केवल आवागमन में सहूलियत होगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

ग्रामीणों की समस्याओं पर दिया गया ध्यान

 

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को खुलकर साझा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार आदिम जनजाति परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके लिए समुदाय को भी जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीणों की आवेदनों को संकलित कर बीडीओ के माध्यम से जिला मुख्यालय भेजा जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

 

सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर आई शिकायतें

 

कोयरा ग्राम के बादाडीह सबर टोला में 13 और बुरूबोहाल सबर टोला में 7 परिवार निवास करते हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त को सड़क कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्रों की दूरी, पेंशन योजना का लाभ न मिलने और राशन वितरण में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी। बुरूबोहाल सबर टोला के ईश्वर सबर ने आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं को रखा, जबकि खोकरो गांव के कार्तिक पहाड़िया ने जमीन के कागजात न होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की बात बताई। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया।

 

प्रशासन की पहल से ग्रामीणों में उम्मीद

 

शिविर और निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह सरदार, स्थानीय मुखिया अजब सिंह सरदार, एसीएमओ जोगेश्वर प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, बीडीओ बोड़ाम किकू महतो, सीओ बोड़ाम रंजीत प्रसाद, डीएसपी पटमदा वचनदेव कुजूर और एमओआईसी सहित ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्यूरिडा फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

जिला प्रशासन के इस प्रयास से आदिम जनजाति परिवारों में उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

Related Posts