Regional

गालूडीह: जंगल में बाघ की आहट से दहशत, वन विभाग सतर्क

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत अंतर्गत डुमकाकोचा गांव के समीप जंगल में बाघ की मौजूदगी की आशंका से ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जंगल के आसपास बाघ के पदचिह्न जैसे निशान देखे, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

वन विभाग की टीम ने की जांच

 

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वनरक्षी बलराम मुंडा, श्रीकांत भकत, रंजू सोरेन और नरेश महतो के साथ डुमकाकोचा जंगल पहुंची। टीम ने पदचिह्नों की जांच की और पुष्टि की कि ये निशान बाघ के पंजे के हो सकते हैं। वनरक्षी बलराम मुंडा ने बताया कि निशान देखकर ऐसा लग रहा है कि बाघ दलमा जंगल की ओर बढ़ गया है।

ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए, सतर्कता बरतने की अपील

 

वन विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दलमा जंगल में ट्रैकिंग कैमरे लगाए हैं, लेकिन अब तक बाघ की कोई तस्वीर नहीं मिली है। वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट जारी करते हुए जंगल और सुनसान इलाकों में अकेले न जाने की सलाह दी है।

ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया अलर्ट

 

बाघ के पंजे के निशान मिलने के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और बाघ की तलाश में जुटी हुई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि बाघ नजर आए तो तुरंत सूचना दें, ताकि उचित कदम उठाया जा सके। फिलहाल, पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।

Related Posts