Regional

जी/26 वी वाहिनी द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र रतामाटी में सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में आज 26वीं वाहिनी के रि. पु. बल के कमाण्डेन्ट राजीव रंजन के निर्देशानुसार, जी/26 वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट श्री महेश्वर कुमार चौरसिया द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम रतामाटी, थाना- छोटानागरा, जिला-पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) में एक सिविक एक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में रतामाटी और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को वाटर स्टोरेज टैंक, कम्बल, सोलर लैंटर्न के अलावा युवाओं को खेलकूद के सामान जैसे वॉलीबॉल, वॉलीबॉल नेट, फुटबॉल और फुटबॉल नेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन करते समय ग्रामवासियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में छोटानागरा थाना के पुलिस आरक्षी गोवर्धन उराँव, रतामाटी गाँव के मुण्डा, ग्रामवासी और जी/26 वी वाहिनी के जवान उपस्थित रहे।

सिविक एक्सन प्रोग्राम को लेकर ग्रामवासियों ने वाहिनी की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल उनके लिए एक महत्वपूर्ण मदद है, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसा कदम उठाने के लिए उन्होंने जी/26 वी वाहिनी का आभार व्यक्त किया। ग्रामवासियों का मानना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम से क्षेत्र में शांति, समृद्धि और खेलकूद का वातावरण बनेगा।

Related Posts