वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद में हंगामा, विपक्ष ने JPC रिपोर्ट को बताया ‘फर्जी’
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर भारी हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के बीच राज्यसभा में JPC की रिपोर्ट पेश कर दी गई। विपक्षी दलों ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए दोबारा JPC को भेजने की मांग की।
खरगे बोले- “फर्जी रिपोर्ट को नहीं मानेंगे”
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि JPC रिपोर्ट में कई सदस्यों की असहमति को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा,
“अगर रिपोर्ट में असहमति के विचार नहीं हैं, तो इसे वापस भेजकर दोबारा पेश किया जाना चाहिए। हम ऐसी फर्जी रिपोर्ट को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।”
सरकार का जवाब – “कोई बदलाव नहीं किया गया”
विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि रिपोर्ट से कोई भी बात हटाई नहीं गई है। उन्होंने कहा,
“जेपीसी की कार्यवाही पूरी पारदर्शिता के साथ हुई है। विपक्ष के सदस्य बेवजह मुद्दा बना रहे हैं। रिपोर्ट के परिशिष्ट में सभी असहमति नोट अटैच हैं।”
डीएमके और सीपीआई का विरोध
डीएमके सांसद मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा, “हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। हमारे असहमति नोटों के कुछ हिस्से रिपोर्ट से हटा दिए गए थे।”
सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने इसे “बीजेपी की समिति” करार देते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के भारी विरोध के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। वक्फ विधेयक को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जमकर नारेबाजी की।
अदाणी समूह के मुद्दे पर भी हंगामा
विपक्ष ने अदाणी समूह से जुड़ी खबर को लेकर भी लोकसभा में विरोध जताया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के पांच मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी।
स्पीकर ओम बिरला की अपील बेअसर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन हंगामा जारी रहा। उन्होंने कहा,
“आप (कांग्रेस) ने इतने साल शासन किया है, लेकिन इस तरह व्यवधान उत्पन्न करना अच्छी परंपरा नहीं है।”
संसद में लगातार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। विपक्ष जहां वक्फ संशोधन विधेयक और अदाणी समूह से जुड़े मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं सरकार विपक्ष पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगा रही है।