Sports

32वीं बी.एल. नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता: लारसन क्लब और प्रताप क्रिकेट क्लब पहुंचे क्वार्टर फाइनल में* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में श्री बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित 32वीं बी.एल. नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में लारसन क्लब चाईबासा और प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

आज खेले गए मुकाबलों में लारसन क्लब चाईबासा ने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया, जबकि प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा ने गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा को 5 विकेट से हराया। अब दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।

 

लारसन क्लब चाईबासा का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 16 फरवरी को फेनेटिक क्लब चाईबासा से होगा, जो सुबह 10:00 बजे चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का सामना 17 फरवरी को चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से होगा।

पहले मुकाबले में, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 188 रन बनाए। उमर मुख्तार ने 51 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि अनिल यादव और निर्भय चौरसिया ने क्रमशः 45 और 38 रन बनाए। लारसन क्लब की ओर से जन्मजय सिंह यादव और मौसम कुमार ने तीन-तीन विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लारसन क्लब ने 189 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। अक्षत पटेल ने 72 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि हिमांशु पांडेय ने 23 गेंदों में 64 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

 

दूसरे मुकाबले में, गोप एवं सिंह क्लब की टीम केवल 87 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में प्रताप क्रिकेट क्लब ने 13.1 ओवर में 90 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया, हालांकि इस दौरान उनके 5 बल्लेबाज आउट हुए।

 

इस तरह से दोनों क्लबों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां अब उनका सामना अन्य मजबूत टीमों से होगा।

Related Posts