विधायक जगत माझी ने सोनुवा में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना*
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0040-1140x620.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सोनुवा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधायक जगत माझी ने प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
जनता दरबार में सबसे अधिक शिकायतें पेयजल संकट को लेकर आईं। सोनापोस पंचायत के घुनिया टोली विकास कॉलोनी की दर्जनों महिलाओं ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रस्तुत कर क्षेत्र में पेयजल संकट की गंभीरता पर जोर दिया और बस्ती में डीप बोरिंग के माध्यम से इसका समाधान करने की मांग की। विधायक ने इस पर आश्वासन दिया कि अप्रैल-मई महीने में डीप बोरिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इसके अलावा, चांदनी चौक से स्टेशन रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण की भी मांग की गई। कुछ ग्रामीणों ने गांव के स्कूल में शौचालय, चारदीवारी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता जताई। एक ग्रामीण ने नहर परियोजना से संबंधित जमीन विवाद को लेकर आवेदन दिया, जिस पर विधायक ने अंचल अधिकारी अनुज टेटे को बुलाकर मामले को हल करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में अन्य ग्रामीणों ने भी विभिन्न मुद्दों पर विधायक से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के समाधान की अपेक्षा की।