उलीडीह चोरी:12 घंटे में पुलिस ने पकड़ा चोर, चोरी का सामान बरामद
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0041.jpg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के टैंग रोड निवासी आदित्यनाथ मिश्रा के घर बुधवार देर रात चोरी हो गई थी। गुरुवार को मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान उलीडीह फुटबॉल मैदान के पास रहने वाले गौरव शंख उर्फ चिंटु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान— एक गैस सिलेंडर, चांदी का एक जोड़ा पायल और चांदी का मांगटिका बरामद किया। बरामद सामानों की कुल कीमत 16 हजार रुपये आंकी गई है।
पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजुर ने बताया कि चोरी की शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और उसने घर में घुसकर चोरी की थी। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।