Regional

आदित्यपुर में श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच ने आयोजित किया 14वां रक्तदान शिविर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर में श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा 16 फरवरी, रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क, डब्ल्यू टाइप मैदान, आदित्यपुर में 14वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के जीवन बचाने के इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया।

 

शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया और इस नेक कार्य को सफल बनाया।

श्री ब्रह्मर्षि विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष श्रीराम ठाकुर ने बताया कि मंच सभी समाज के लोगों को इस अभियान में जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा, “हम जरूरतमंदों को जीवनदान देने के लिए यह सेवा कार्य कर रहे हैं। मंच आगे भी नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करता रहेगा, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।”

 

इस अवसर पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, अवधेश्वर ठाकुर, मनोज चौधरी, राजीव मोहन सिंह, चंद्रमा पांडेय, भोगेंद्र नाथ झा, अजय कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, विनीत प्रसाद सिंहा, रविंद्र सिंह, हरेंद्र तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार मुन्ना, सुनील सिंह, देवेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी सिंह, आयुष कुमार, शंभुनाथ सिंह, राजीव मिश्रा, अर्जुन सिंह, मुकुल ठाकुर, सुरेंद्र सिंह और चंद्रशेखर राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर की सफलता को देखते हुए मंच ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने का संकल्प लिया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

Related Posts