Crime

चान्हो किसान से 59 हजार की साइबर ठगी*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची:चान्हो थाना क्षेत्र के चोरेया बगीचाटोली निवासी दुखन उरांव से पीएम किसान योजना के नाम पर 59, 668 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर वर्तमान में दहिसोत बनहोरा में रह रहे दुखन उरांव ने रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दुखन उरांव के अनुसार 10 फरवरी को उन्हें करीब ढाई बजे 8809665968 से एक काल आया। जिसमें कहा गया कि आपके नाम से पीएम किसान योजना।

का 8000 रुपये आया है। अपना एकाउंट नंबर दीजिये। इसके बाद कहा गया कि अपना अकाउंट चेक कीजिये। पैसा नहीं मिलने की बात बताने पर उधर से बोला गया कि पैसा भेजने में दिक्कत हो रही है।

आप अपना फोन पे खोलिए और हम जैसा कह रहे हैं वैसा कीजिए, फोन पे पर उसके कहे अनुसार करने के कुछ देर बाद ट्रांजेक्शन का मैसेज आया, जिसमें उल्टे पैसा मिलने की जगह खाता से ही 59, 668 रुपये की निकासी कर ली गयी।

Related Posts