Crime

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने 1 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट की, दो गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में खरसावां थाना क्षेत्र के लखनडीह गांव में 1 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट कर दी। इस दौरान दो लोगों को अफीम के फल पर चीरा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। यह अभियान अंचलाधिकारी (सीओ) कैप्टन सिंकू के नेतृत्व में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा और एसएसबी जी कॉय बटालियन रायजामा के सशस्त्र बलों के साथ चलाया गया।

जंगली क्षेत्र में हो रही थी अवैध खेती

अवैध अफीम की खेती सुरु डेम के पास स्थित जंगली क्षेत्र में सुरु नाला के आसपास की जा रही थी, जहां अफीम के पौधों में फूल और फल निकल चुके थे। छापेमारी दल ने मौके से सोयना मुंडा और रुईया मुंडा को अफीम के फल पर चीरा लगाते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से अफीम निकालने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे चार औजार भी बरामद किए गए।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ खरसावां थाना कांड संख्या 18/25, धारा 8(बी)/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अवैध खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

अवैध नशा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध नशे के व्यापार को रोकने में सहयोग करें और इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध अफीम की खेती और नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts