शिक्षक ने छात्र के कलाई में बंधा मौली हटाई ,हिंदू संगठनों ने किया विरोध

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो थर्मल स्थित कॉर्मेंल स्कूल (हिंदी मीडियम) में 9वीं कक्षा के छात्र करण ठाकुर को हाथ में मौली (कलवा) बांधकर स्कूल जाना महंगा पड़ गया। शिक्षक अमित लकड़ा ने छात्र को स्टाफ रूम में ले जाकर उसे हाथ में बंधा कलावा कैंची से काट कर हटा दिया। इस घटना से हिंदू संगठनों में रोष है। छात्र करण ठाकुर खेतों गांव का रहने वाला है।
इस घटना को लेकर बेरमो के विभिन्न हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने 19 जुलाई बुधवार को स्कूल पहुंचकर घटना का विरोध किया। उन लोगों ने प्राधानाध्यापिका जोयस कुल्लू से मिलकर आरोपित शिक्षक को निलंबित करने की मांग की। प्राधानाध्यापिका ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि स्कूल प्रबंधन इस पर विचार करेगा।विहिप धनबाद जोन के मंत्री विनय कुमार प्रेस को बताया कि शिक्षक अमित लकड़ा हिन्दू संस्कृति को समाप्त करने में लगे हुए हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। वही बजरंग दल ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। बजरंग दल के नेताओं ने हिन्दू संस्कृति पर हमला बताया है। उन्होंने भी कार्रवाई की मांग की है साथ ही आन्दोलन करने की धमकी दी है।