Regional

महिला कॉलेज चाईबासा में इग्नू स्टडी सेंटर द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में महिला कॉलेज चाईबासा स्थित इग्नू स्टडी सेंटर (0525) के द्वारा बी.एड. विभाग में हाइब्रिड मोड पर करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. मोहंती ने बी.एड. प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खुद को अपडेट रखना बेहद जरूरी है और इग्नू इसके लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत में इग्नू समन्वयक डॉ. सुचिता बाड़ा ने सभी अतिथियों और प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। उन्होंने इग्नू द्वारा उपलब्ध शैक्षिक अवसरों पर जोर देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को इनका लाभ उठाना चाहिए। इग्नू के सहायक समन्वयक डॉ. अर्पित सुमन ने विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि इग्नू जन-जन का विश्वविद्यालय है,

जहां सभी को समान शिक्षा के अवसर मिलते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जनवरी सत्र के लिए 28 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन नामांकन जारी है और इच्छुक शिक्षार्थी इसमें प्रवेश ले सकते हैं।

कार्यक्रम में बी.एड. विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी, धनंजय कुमार और मदन मोहन मिश्रा भी उपस्थित रहे। इस काउंसलिंग सत्र में कुल 170 बी.एड. प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और अपने करियर संबंधी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।

Related Posts