नुईयां से रेलवे ब्रिज गुवा तक की सड़क गुवा के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेगी – शंभू पासवान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा के नुईयां क्षेत्र से गुवा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ब्रिज तक 4 किलोमीटर की सड़क को झारखंड सरकार चकाचक कर रही है। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। पूर्व से ही जर्जर एवं दुर्घटना को आमंत्रित करने वाली इस सड़क को सुचारू रूप देने के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध थी ।इसके लिए पी डब्ल्यू डी के तहत आरसीटी कर रोड को बनाई जा रही है ।
इस संदर्भ में पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने कहा कि निर्मित की जा रही सड़क सुरक्षा के लिए भी नितांत आवश्यक है। वर्तमान में सड़क सुरक्षा -जीवन की सुरक्षा ‘ है। देखा जाए तो ज़्यादातरभारतीय सड़कें ख़तरनाक हैं, इसका कारण है सड़क की खराब स्थिति और ड्राइवर की अनदेखी या लापरवाही।
इसके कारण हर साल हज़ारों लोगों गंभीर चोटें लगती हैं । निर्मित सड़क सुरक्षा के दृष्टि कोण लाभदायक सिद्ध होगा।
इसमें सबसे ज्यादा फायदा सेल प्रबंधन द्वारा बनाई गई नुईया क्षेत्र के लोगों को मिलेगी । साथ ही साथ सड़कों से गुजरने वाले वाहनों को भी एक नया आयाम मिलेगा।
अगर ये सड़के बनती है तो गुवा का भविष्य स्वर्णिम होगा । लोग सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकते है।