Regional

मीडिया कप क्रिकेट में टाटा स्टील कॉरपोरेट एकादश 24 रन से विजयी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एक मैत्री मैच में टाटा स्टील कॉरपोरेट एकादश ने प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर एकादश को 24 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाटा स्टील कॉरपोरेट एकादश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रनों का योग खड़ा किया।

टीम की ओर से अमर ने 33 गेंदों में 51 रन और पाला ने 28 गेंदों में 51 रन बनाए।

वहीं, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर एकादश की ओर से बुलंद इकबाल ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 36 रन खर्च कर तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर एकादश की टीम सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी। टीम के कप्तान निसार अहमद ने 50 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि बाबू वसीम ने 18 गेंदों में 23 रन जोड़े।

टाटा स्टील कॉरपोरेट एकादश की ओर से अमर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आज के मैच में टाटा स्टील कॉरपोरेट एकादश की ओर से टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, मुकुल चौधरी, डॉ. आसिफ, और राजेश राजन ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। मैच के दौरान टाटा खेल विभाग के हेड विभूति अडेसरा और डॉ. हसन इमाम मलिक ने खिलाड़ियों का परिचय कराया।

Related Posts