Crime

बिहार में नकल माफिया का आतंक: परीक्षा में नकल से इनकार करने पर छात्र की हत्या, दूसरा गंभीर घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान नकल से इनकार करने पर बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मार दी, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। यह घटना शनिवार देर शाम एनएच-19 पर तब हुई जब दोनों छात्र परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी।

नकल कराने से इनकार किया तो बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

 

20 जनवरी को मातृभाषा (हिंदी, उर्दू) का पेपर था। सासाराम के बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में अमित कुमार और संजीत कुमार परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा के दौरान एक छात्र ने उनसे नकल कराने को कहा, लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और बाहर निकलकर अपने साथियों को बुला लिया।

शाम को जब अमित और संजीत परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रहे थे, तब एनएच-19 पर बदमाशों ने उनका ऑटो रुकवाया और उन्हें घेर लिया। दोनों ने बचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

 

“भइया-भइया कर रहे थे, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी”

 

घटना के दौरान परीक्षा दे रहे एक अन्य छात्र ने बताया, “चीटिंग से मना करने पर आरोपी ने धमकी दी थी कि तुम्हारे ऑटो पर बम गिरवा देंगे। हम डर गए थे, लेकिन परीक्षा के बाद घर लौटने लगे। तभी वो अपने साथियों को लेकर आया और हमें घेर लिया। हमने बचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। ऑटो वाले को भी मारने की धमकी दे रहे थे।”

इलाज के दौरान अमित की मौत, संजीत की हालत गंभीर

 

गोली लगने के बाद दोनों छात्रों को सासाराम ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, फिर प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय संजीत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 

घटना के बाद बवाल और आगजनी, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

 

इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मुफस्सिल थाने के सुवारा इलाके में सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी जारी है।

 

सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया, “घटनास्थल का मुआयना किया गया है। एक अपराधी गिरफ्तार हो चुका है, बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”

Related Posts