पलामू के नावाडीह गांव में सांप के डंसने से दम्पति की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत के गुलाबझारी नावाडीह गांव में सांप के डंसने से 47 वर्षीय बैजनाथ साव उनके पत्नी 45 वर्षीय पुष्पा देवी को बीते रात सर्प डश दिया। जिसके बादआनन-फानन में झाड़-फूंक अंधविश्वास में रात भर बीत गए। वहीं सुबह इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले जाया गया ,जहां दोनों को डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।