Regional

_सीएम योगी बोले- महाशिवरात्रि के दिन संगम स्नान की व्यवस्था में न रहे किसी भी चूक की गुंजाइश_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में होलिकोत्सव, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज, चैत्र नवरात्र, रामनवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व-त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में गुरुवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों व जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास तौर पर महाकुंभ के अंतिम स्नान 26 फरवरी को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे और किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी प्रयागराज महाकुंभ के विशेष आयोजन से जुड़े हुए हैं. इसका समापन आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होना है. इसी तरह चंद्र दर्शन के आधार पर 01/02 मार्च से रमजान माह प्रारम्भ हो रहा है, फिर 13 को होलिका दहन और 14 मार्च को होलिकोत्सव मनाया जाएगा. इसी प्रकार मार्च में ही नवरोज, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी और 30/31 मार्च को ईद-उल-फितर जैसे अनेक महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार मनाए जाएंगे. अनेक स्थानों पर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे. उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है.

महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के दिन होगा. प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति संभावित है. ऐसे में स्नान पर्व तिथि के ट्रैफिक-यातायात, रूट प्लान आदि की कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. वाहन सड़क पर कतई खड़े न रहें, मूवमेंट चलता रहे. यह सुनिश्चित कराएं कि श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े.

Related Posts