Regional

जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कवि सम्मेलन आयोजित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. अमर सिंह ने मातृभाषा के विकास और उसे रोजगार के अवसरों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय यादव ने कहा कि मातृभाषा केवल संवाद का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का अहम हिस्सा भी है।

कविता सत्र की शानदार प्रस्तुति

 

कविता सत्र की शुरुआत डॉ. लता मानकर प्रियदर्शनी ने अपनी रचनाओं के पाठ से की। इसके बाद डॉ. बसुंधरा रॉय ने अपनी कविता प्रस्तुत की, जिसमें भाषा की विविधता और एकता की झलक देखने को मिली। गणेश चंद्र मुर्मू ने संथाली भाषा को सम्मान देते हुए लोकगीत प्रस्तुत किए, जबकि उर्दू कवि अहमद बद्र ने अपनी ग़ज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित कवि रहे उपस्थित

 

इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक प्राध्यापक उर्दू विभाग के अहमद बद्र, करीम सिटी कॉलेज की सहायक प्राध्यापक डॉ. बसुधरा रॉय, एसएस अकादमी की प्राचार्या डॉ. लता मानकर प्रियदर्शनी और घाटशिला के आदिवासी सामाजिक-शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष गणेश चंद्र मुर्मू विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका सिंह ने किया और संजय सोलोमन ने कविता सत्र का समापन किया। अंत में, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रुचिका तिवारी ने दिया। इस अवसर पर डॉ. नीता कुमारी, डॉ. अंतर कुमारी, डॉ. स्वाति सोरेन, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. रवि शंकर, डॉ. अशोक कुमार स्वानी समेत कई शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Posts