Crime

गोलमुरी में 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित गोलमुरी थाना क्षेत्र के मथुरा बागान में 19 वर्षीय युवक प्रेम कुमार साह ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार सुबह सामने आई जब परिवारवालों ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला।

परिजनों के मुताबिक, प्रेम कुमार रात 11 बजे भोजन कर अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब काफी देर तक वह नहीं जागा तो उसके बड़े भाई ने पीछे की वेंटिलेटर से अंदर झांककर देखा। वहां प्रेम कुमार खिड़की के फीता के सहारे फांसी पर लटका हुआ था। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम कुमार का पड़ोस की एक युवती से प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि युवती के पिता ने उसे कई बार धमकाया भी था। ऐसे में उसकी आत्महत्या को लेकर संदेह जताया जा रहा है।

परिजन और स्थानीय लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिरकार एक साधारण फीते से कोई व्यक्ति खुद को कैसे फांसी लगा सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Related Posts