Crime

जमशेदपुर: जुगसलाई में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने उसे हथियार के साथ थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

छपरहिया मुहल्ला का निवासी है आरोपी

 

गिरफ्तार युवक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है, जो जुगसलाई थाना क्षेत्र के छपरहिया मुहल्ले का रहने वाला है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसके पास हथियार कहां से आया और वह इसका क्या इस्तेमाल करने वाला था।

आरपी पटेल स्कूल मैदान से हुई गिरफ्तारी

 

जानकारी के अनुसार, पिंटू कुमार को जुगसलाई स्थित आरपी पटेल स्कूल मैदान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त वह अकेले मैदान में बैठा हुआ था।

पुलिस को संदेह है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।

Related Posts