Crime

जमशेदपुर: मानसिक तनाव में युवक ने चाकू से गला काटकर की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 निवासी 28 वर्षीय शैफुद्दीन ने सोमवार सुबह चाकू से खुद का गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

सऊदी अरब से लौटने के बाद तनाव में था युवक

 

परिजनों के मुताबिक, शैफुद्दीन सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। करीब आठ महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आया। पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में था, लेकिन आत्महत्या की कोशिश करने की बात किसी को अंदाजा नहीं था।

बहन के घर जाकर किया आत्महत्या का प्रयास

 

सोमवार सुबह शैफुद्दीन अपने घर से निकलकर आजादनगर रोड नंबर 13 में रहने वाली अपनी बहन के घर गया। वहीं, अचानक उसने चाकू से अपना गला काट लिया। जब परिजनों ने उसे लहूलुहान देखा, तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस जांच में जुटी

 

घटना की जानकारी मिलते ही आजादनगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आत्महत्या के प्रयास के पीछे की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है।

Related Posts