Sports

खरकई और हुडको की आसान जीत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे मीडिया कप 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में खरकई अौर हुडको एकादश ने आसान जीत दर्ज की। सुबह खेले गए मैच में खरकई एकादश ने दोमुहानी एकादश को 62 रन से हराया। खरकई एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। अमित ने 39 और देबाशीष ने 30 रन बनाए। अभिजीत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दोमुहानी एकादश की टीम बिखर गई।

पूरी टीम 15 अोवर में आठ विकेट पर 84 रन ही जोड़ सकी। अभिजीत ने 17 और उमेश ने 11 रन जोड़े। बाबू वसीम और अमित ने दो-दो विकेट लिए।

दूसरे मैच में हुडको एकादश ने जुबिली एकादश को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जुबिली एकादश ने तीन िवकेट पर 121 रन बनाए। वकील ने 38 रन और रजत ने 30 रन बनाए।

हुडको ने शुभदर्शी के 79 रन और रोहित के नौ रनों की बदौलत 11.1 अोवर में दो विकेट पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Related Posts