Sports

एम ई एम सी प्रतियोगिता मे सेल मेघाहातुबुरु को पाँच पुरस्कार एवं किरीबुरु को तीन पुरस्कार मिले

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।गुवा में 31 वें एम ई एम सी सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह 2023-24 के अवसर पर, मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खान ने विभिन्न खानों के बीच जीते गए पुरस्कारों के आधार पर नई पहचान बनाई है । इनमे पुनर्वास और पुनर्वास में प्रथम,सतत विकास में दूसरा स्थान,खनिज लाभ द्वितीय स्थान,सर्वश्रेष्ठ स्टाल तृतीय पुरस्कार तथा तथा समग्र प्रदर्शन में दूसरा हासिल किया है। ।

दूसरी ओर 31 वीं खानों के पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2023-24 के महासागरीय पर, किरिबुरू आयरन अयस्क माइन्स, बोकारो स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भी तीन पुरस्कारों को जीता ।

इनमें सतत विकास- (विजेता पुरस्कार),रिक्लेमेशन एंड रिहैबिलिटेशन मे (रनर अप) तथा कुल मिलाकर ए -1 कैटगोरी में- (दूसरा रनर अप) पुरस्कार मिला है।

सेल मेघाहातुबुरु के सीजीएम आर पी सेलबम एवं किरीबुरु सेल के सीजी एम कमलेश राय ने उक्त सफलता का श्रेयसेल के कर्मियों एवं पदाधिकारी को दिया है।

Related Posts