Crime

गिरिडीह में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झारखंड पुलिस और रांची एटीएस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस संयुक्त ऑपरेशन में गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र में एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है।

एसटीएफ के डीसीपी, आईपीएस वी. सोलेमन नेशाकुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने गिरिडीह जिले के चप्रीयावन गांव में स्थित एक मकान पर छापा मारा। यहां बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। यह मकान मोहम्मद दायमुद्दीन का था, जो इस फैक्ट्री का सह-मालिक भी है।

पुलिस ने इस कार्रवाई में फैक्ट्री के मालिक सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें पांच कुशल कारीगर शामिल हैं। तलाशी के दौरान मौके से दस अर्धनिर्मित 7.65 एमएम के अवैध हथियार बरामद किए गए। इसके अलावा एक लेथ मशीन, दो मिलिंग मशीन, एक ड्रिलिंग मशीन, एक ग्राइंडिंग मशीन, भारी मात्रा में लोहे की छड़ें और बड़ी संख्या में औजार जब्त किए गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह अवैध हथियारों की आपूर्ति संगठित अपराधियों और नक्सली संगठनों को करता था। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

Related Posts