Crime

जुगसलाई में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरपी पटेल स्कूल के मैदान से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पिटू सिंह (47) के रूप में हुई है, जो जुगसलाई के छपरहिया मोहल्ले का रहने वाला है।

सिटी एसपी ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें पहले ही घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद उनके निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम जब आरपी पटेल स्कूल के मैदान में पहुंची, तो वहां एक युवक संदिग्ध अवस्था में लाल रंग की स्कूटी पर बैठा था। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन छापेमारी दल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके पास से एक अवैध 7.65 एमएम का पिस्तौल बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

फिलहाल पुलिस ने पिटू सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Posts