Crime

अधिवक्ता दंपति पर जानलेवा हमला, बागबेड़ा थाना में शिकायत दर्ज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार शाह मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से घर लौट रहे थे। रास्ते में बागबेड़ा डीबी रोड चौक पर स्कूटी (संख्या JH05DX-6209) सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी में जानबूझकर धक्का मार दिया। जब अधिवक्ता ने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

इस दौरान अधिवक्ता की पत्नी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनका कपड़ा फाड़ दिया और उन्हें धक्का दे दिया। इस हमले में अधिवक्ता विनोद कुमार शाह घायल हो गए, जिसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया।

घटना के बाद अधिवक्ता ने बागबेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Posts