Crime

टाटानगर रेलवे अस्पताल के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र टाटानगर रेलवे अस्पताल के पास सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासियों ने शव को सड़क पर पड़े देखा और तुरंत परसुडीह थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक टाटानगर रेलवे अस्पताल के आसपास ही रहता था। वह अक्सर इलाके में घूमता था, मांग कर खाना खाता और यहीं सो जाता था। हालांकि, उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि यह प्राकृतिक मौत थी, हादसा था या फिर किसी और कारण से उसकी जान गई।

घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह इलाके के दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे। उन्होंने सड़क पर एक व्यक्ति को पड़ा देखा, लेकिन यह समझ नहीं पाए कि वह मृत है या बेहोश। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान करने और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

Related Posts