Crime

जमशेदपुर: खड़े ट्रेलर से टकराई बुलेट, पति-पत्नी समेत तीन घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बुलेट सवार तीन लोग एक खड़े ट्रेलर से टकरा गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायलों में बाइक सवार पति-पत्नी और बहन शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेमनाथ मुर्मू अपनी ससुराल गालूडीह बड़ामरा गांव से अपने घर पटमदा बारुडीह लौट रहे थे।

इसी दौरान चांदनी चौक के समीप उनकी बुलेट सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में पायल टुडू, रीना मंडी और सोमनाथ मुर्मू घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक की जिम्मेदारी तय करने में जुटी है।

Related Posts