Regional

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापना को लेकर एनसीपी युवा मोर्चा ने सांसद से की मुलाकात

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में एनडीए सरकार के जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो से मंगलवार को एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान डॉ. पवन पांडेय ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए साकची गोलचक्कर पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी।

डॉ. पांडेय ने कहा कि 27 फरवरी 1931 को मात्र 24 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आजाद ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) के एल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उन्होंने वीरगति प्राप्त की थी। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में देशप्रेम की ऐसी भावना और बलिदान की मिसाल विरले ही देखने को मिलती है। उनकी प्रतिमा स्थापित कर आम जनता, विशेष रूप से युवा पीढ़ी को प्रेरित किया जा सकता है, जिससे राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक बल मिलेगा।

इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुखिया डांगा क्षेत्र में नई सड़कों और नालियों के निर्माण की भी मांग की। इस पर सांसद विद्युत वरण महतो ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा।

इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह, नागा यादव और शैलेन्द्र झा शामिल थे।

Related Posts