Regional

झामुमो जिला संयोजक मंडली का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, कमिटी गठन के लिए रायसुमारी* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।नोवामुंडी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प० सिंहभूम जिला संयोजक मंडली द्वारा आज नोवामुंडी स्थित आदिवासी एसोसिएशन सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम, संयोजक मंडली के सदस्य इकबाल अहमद, अभिषेक सिंकु और दिनेश चन्द्र महतो ने प्रखंड कमिटी के गठन को लेकर रायसुमारी की।

सम्मेलन में प्रखंड क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, सक्रिय सदस्यों और विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से नामों का सुझाव लिया गया, ताकि प्रखंड कमिटी में शामिल किए जाने वाले योग्य व्यक्तियों का चयन किया जा सके।

सम्मेलन में प्रखंड संयोजक मंडली के सदस्य रिमु बहादुर, लक्ष्मी सुरेन, दुर्गा चरण देवगम, प्रेम गुप्ता, वृन्दावन गोप, शंकर बोबोंगा, मो० तबारक, पार्वती किड़ो, मो० शमशाद, चुमन लाल लागुरी, मनोज लागुरी, हीरामोहन पुरती, अजय आलोक तोपनो, अजय बानरा, मजदूर नेता रामा पांडेय, विपिन पुरती समेत सभी अट्ठारह पंचायत समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस बैठक का उद्देश्य पार्टी की सशक्तीकरण और संगठन को मजबूती प्रदान करना था, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से शामिल कर प्रखंड स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाएगा।

Related Posts