Crime

लातेहार में अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा, चालक की मौत; खलासी घायल*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के रवत गांव में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कोयला लदा एक हाइवा अनियंत्रित होकर ग्रामीणों के घर में जा घुसा, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में 2 घर और एक दुकाम पूरी तरह से तबाह हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे हेरहंज से मनिका की ओर जा रहा हाइवा अचानक नियंत्रण खो बैठा और बहेर चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हाइवा चालक कुंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि खलासी को गंभीर चोटें आई है। वहीं नागेश्वर यादव और राजकिशोर यादव के घर व दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है।

गनीमत रही कि हादसे के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था और घर के लोग अंदर सो रहे थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घायल खलासी को अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब हाइवा के मालिक और कोयले की वैधता की जांच कर रही है।

*स्थानीय लोगों के अनुसार*

 

लातेहार जिले में अवैध कोयला तस्करी चरम पर है। खासकर बालूमाथ, हेरहंज और मनिका इलाके में कोयला तस्कर रातभर भारी वाहनों से कोयला ढोते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा भी इसी अवैध कारोबार का नतीजा हो सकता है। लातेहार में खनन टास्क फोर्स तो बनी है, लेकिन यह सिर्फ बैठकों और बालू की छापेमारी तक ही सीमित है। कभी-कभार कोयला माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होती है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन रात में सर्च अभियान चलाए, तो बड़े पैमाने पर अवैध कोयला तस्करी का खुलासा हो सकता है।

Related Posts