Crime

बिजली कनेक्शन विवाद में दंपति की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र के मीरुडीह बस्ती में शुक्रवार सुबह बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बस्तीवासियों ने ध्रुव सिंह और उनकी पत्नी की सामूहिक रूप से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस्तीवासियों ने ध्रुव सिंह पर आरोप लगाया कि वह प्रत्येक घर से बिजली कनेक्शन के नाम पर 1100-1100 रुपये वसूल रहे थे और पैसे नहीं देने वालों का कनेक्शन जबरन काट रहे थे। इसी बात को लेकर बस्ती के लोग आक्रोशित हो गए और उनकी पिटाई कर दी।

 

मुख्य शिकायतकर्ता अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 से अधिक बस्तीवासियों ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ध्रुव सिंह बस्ती में दादागिरी कर रहे थे और मनमाने ढंग से बिजली कनेक्शन काट रहे थे।

हालांकि, ध्रुव सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने खर्चे पर बिजली के पोल और तार लगवाए थे, जिसके एवज में वह बस्तीवासियों से चंदा मांग रहे थे। लेकिन अरुण श्रीवास्तव ने बस्तीवासियों को भड़काकर उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की।

थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक ध्रुव सिंह की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों पर नजर बनाए हुए है। साथ ही, बस्ती में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Related Posts