पश्चिमी सिंहभूम की लगातार पाँचवीं जीत, दुमका को पाँच विकेट से हराया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड :राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए ग्रुप-बी के लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने दुमका को पाँच विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। पश्चिमी सिंहभूम की इस प्रतियोगिता में लगातार पाँचवीं जीत है। आज की जीत के साथ ही पश्चिमी सिंहभूम के पाँच मैचों में कुल बीस अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये पहले पायदान पर बना हुआ है। अब क्वार्टर फाईनल में 3 मार्च को पश्चिम सिंहभूम का मुकाबला ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम हजारीबाग से होगा।
लातेहार के जिला खेल स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका की पूरी टीम 26.4 ओवर में 114 रन बनाकर पैविलियन लौट गई। दुमका की ओर से सचिन कुमार मुंडा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में लक्ष्मण कुमार यादव ने 25, अंकित कुमार राउत ने 13 तथा अभिषेक कुमार मंडल ने 11 रनों का योगदान दिया।
दुमका का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से सबसे घातक गेंदबाजी वामहस्त स्पिनर आशीष कुमार सिंह ने की जिसने 41 रन देकर पाँच विकेट चटकाए और मैन आफ द मैच का हकदार बना। तन्मय तंतुबाई ने चार विकेट तथा गौरव सिंह ने एक विकेट अपने नाम किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने मात्र 18 ओवर में 115 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया हलांकि इस प्रयास में उन्होंने अपने चार विकेट भी गंवाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए शुभम सिंह ने चार चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 42 रन, ललित सिंह ने छः चौके एवं एक छक्का की मदद से 35 रन तथा पाँचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हिमांशु पांडेय ने तीन चौके की सहायता से नाबाद 17 रन बनाए। दुमका के तेज गेंदबाज़ प्रीत सिंह ने 45 रन देकर तीन विकेट तथा कप्तान अंकुश राउत ने 70 रन देकर एक विकेट हासिल किए।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के बामहस्त स्पिनर आशीष कुमार सिंह को उसकी शानदार गेंदबाजी (41/5) के लिए “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का चेक लातेहार जिला क्रिकेट संघ के महासचिव अमलेश कुमार सिंह ने प्रदान की। इस अवसर पर मैच के पर्यवेक्षक सह पूर्व रणजी खिलाड़ी सुब्रतो घोष, दोनों अंपायर धनबाद निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं नीरज कुमार पाठक तथा स्कोरर गजेंद्र कुमार उपस्थित थे। इधर पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मुकुंद रुंगटा एवं महासचिव असीम कुमार सिंह ने पूरी टीम को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि आगे भी वे अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे।