Regional

बीएसएल बोकारो ने आइएसपी बर्नपुर को तथा बीएसपी भिलाई ने डीएसपी दुर्गापुर को सेमीफाइनल में किया पराजित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।गुवा में सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 के पहले सेमीफाईनल में बीएसएल बोकारो ने आइएसपी बर्नपुर को एकतरफा मुकाबले व सीधे सेटों में 25/14, 25/10 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बीएसपी भिलाई ने डीएसपी दुर्गापुर को 25/20, 20/25 एवं 15/11 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बीएसएल बोकारो एवं बीएसपी भिलाई का सेमीफाइनल मुकाबला 28 फरवरी की शाम 6 बजे से भिलाई में होगा। सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 का आयोजन बीएसपी वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स, प्लांट स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में 25 फरवरी से शुरू हुआ। फाइनल मुकाबला 28 फरवरी को खेला जाएगा।

इस प्रतियोगिता में सेल की 8 टीमें भाग ली थी, जिन्हें दो पूलों में बांटा गया है। बीएसएल बोकारो की टीम इस प्रतियोगिता में खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। टीम ने अब तक अपने सभी मैच एकतरफा मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुये जीता है।

बीएसएल बोकारो टीम में झारखंड खान समूह की मेघाहातुबुरु और किरीबुरु खदान के दो हरफनमौला खिलाड़ी प्रफुल्ल मंडल और सुमित बारा शामिल हैं। इसके अलावा, टीम के ऊर्जावान और लोकप्रिय मैनेजर मोहम्मद अफताब आलम भी टीम का अहम हिस्सा हैं।

Related Posts