Crime

जमुई में बालू माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग, पुलिस ने जब्त किए ट्रैक्टर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार। जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध खनन रोकने गई पुलिस टीम और बालू माफियाओं के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई। घटना पतौना दौलतपुर घाट की है, जहां पुलिस के पहुंचते ही माफियाओं ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।

9-10 राउंड फायरिंग, पुलिस ने भी दिया जवाब

 

मलयपुर थाना पुलिस के अनुसार, जैसे ही बालू माफियाओं को पुलिस के छापेमारी अभियान की भनक लगी, उन्होंने अवैध हथियारों से करीब 9-10 राउंड फायरिंग की। इस पर पुलिस बल ने भी आत्मरक्षा में 5 राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि, पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया और इलाके में अब शांति है।

खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

 

इस अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। मुठभेड़ के बाद प्रशासन ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी है। जमुई के SDO सतीश सुमन के नेतृत्व में मलयपुर थाना और जिला आसूचना इकाई की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

 

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में चला अभियान

 

इस अभियान में मलयपुर SHO विकास कुमार, DCP महेश प्रसाद सिंह, SI पंकज कुमार, SI धर्मेंद्र कुमार, ASI प्रेमरंजन राय समेत मलयपुर थाना के कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने अपनी सरकारी पिस्टल से भी फायरिंग कर माफियाओं का जवाब दिया।

“अपराधियों को नहीं मिलेगी राहत” – प्रशासन

 

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बालू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। DCP महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की लगातार हो रही छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Posts